Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PhonePe ने ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम लॉन्‍च किया, भारत के मर्चेंट इकोसिस्टम को मिलेगी मजबूती, यूजर्स को पेमेंट पर मिलेगा कमीशन…

Aryan
31 July 2025 8:30 PM IST
PhonePe ने ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम लॉन्‍च किया, भारत के मर्चेंट इकोसिस्टम को मिलेगी मजबूती,  यूजर्स को पेमेंट पर मिलेगा कमीशन…
x
इस सॉल्यूशन से मर्चेंट्स को बिलिंग सॉफ्टवेयर के साथ इंटीग्रेट होने पर एरर-फ्री और फ्रॉड-फ्री लेनदेन, सुचारू रूप से होगा

नई दिल्ली। फोनपे ने गुरुवार को अपने ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम को लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक रणनीति के तहत डिजाइन किया गया है, जिससे सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से भारत के मर्चेंट इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।

ग्राहकों को रेफर करने और कस्टमाइज्ड कमीशन अर्जित करने में सक्षम बनाता है

फोनपे के इस पहल से व्यापारियों को कस्टमाइज्ड रेफरल कमीशन मिलेगा। यह प्रोग्राम एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सॉफ्टवेयर, पॉइंट ऑफ सेल( POS) बिलिंग सॉफ्टवेयर, वेंडिंग मशीन और सेल्फ-सर्विंग छोटी दुकान प्रदान करने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स को फोनपे के इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन को उनके ग्राहकों को रेफर करने और कस्टमाइज्ड कमीशन अर्जित करने में सक्षम बनाता है।

व्यावसायिक सहयोगी के रूप में पार्टनर की विश्वसनीयता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा

इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स अपने क्लाइंट को पूरी बिलिंग और इंटीग्रेटेड पेमेंट सॉल्यूशन ऑफर कर सकते हैं। जिससे वे खुद को ऐसे विकसित पार्टनर के रूप में स्थापित कर पाएंगे। यह पेयरिंग उनके मर्चेंट्स को पेमेंट मैनेजमेंट को सरल बनाएगी। इससे स्टोर संचालन में आसानी हो जाएगी। यह एक व्यावसायिक सहयोगी के रूप में पार्टनर की विश्वसनीयता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

इंटीग्रेट होने पर एरर-फ्री और फ्रॉड-फ्री लेनदेन

मर्चेंट अपने बिलिंग सॉफ्टवेयर के साथ फोनपे के इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन का इस्तेमाल कुछ ही घंटों में शुरू कर सकते हैं। जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वे अपने ग्राहकों को एक सहज भुगतान अनुभव प्रदान करेंगे। इसमें इंटीग्रेटेड पीओएस डिवाइस, डायनेमिक क्यूआर जो प्रति ट्रांजेक्शन के लिए विशिष्ट कोड जनरेट करते हैं, एसएमएस-बेस्ड कलेक्शन के लिए पेमेंट लिंक आदि शामिल किये गए हैं। इस सॉल्यूशन से मर्चेंट्स को बिलिंग सॉफ्टवेयर के साथ इंटीग्रेट होने पर एरर-फ्री और फ्रॉड-फ्री लेनदेन, सुचारू रूप से भुगतान करना, सत्यापन और समाधान को सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।

बड़े व्‍यापारी को मिल सकता है फायदा

इलेक्ट्रॉनिक्स, सुपरमार्केट, रेस्टोरेंट, परिधान और फार्मेसी जैसे कई अन्य व्यापारियों के लिए यह संयोजन लाभदायक साबित हो सकता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम पेज पर विजिट कर सकते हैं। ऑफलाइन पार्टनर-सपोर्ट@फोनपेडॉटकॉम पर मेल भी सेंड किया जा सकता है। इससे लार्ज मर्चेंट इकोसिस्टम को इंटीग्रेटेड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन को अपनाने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने से भागीदारों को कस्टमाइज्ड कमीशन अर्जित करने का अवसर मिलेगा।


Next Story