
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार चुनाव के लिए...
बिहार चुनाव के लिए पीके ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस भोजपुरी गायक को मैदान में उतारा, आनंद मोहन के राइट हैंड रहे किशोर मुन्ना को दी सहरसा सीट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही राज्य में सियासी पारा हाई है। गठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर उठापटक जारी है। NDA गठबंधन को लेकर खबर है कि चिराग पासवान और जीतनराम मांझी नाराज चल रहे हैं। वहीं महागठबंधन में सीट को लेकर घटक दल अलग-अलग मांग कर रहे हैं। इस बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
पीके 11 अक्टूबर से राघोपुर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे
बता दें कि पीके 11 अक्टूबर से राघोपुर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। अभी राघोपुर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। चुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार का नाम है, जहां से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा थी। जन सुराज ने करगहर सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया है। जन सुराज की पहली लिस्ट में शामिल नौ उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कुम्हार, गया जिले की शेरघाटी और सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।
इनमें गोपालगंज की भोरे विधानसभा सीट से प्रीति किन्नर का नाम भी शामिल है। जन सुराज ने दरभंगा सदर सीट से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से आनंद मोहन के राइट हैंड रहे किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह और इमामगंज से अजीत राम के नाम भी शामिल हैं।
मांझी सीट से वाईवी गिरि जन सुराज के होंगे उम्मीदवार
पीके की पार्टी ने कुम्हार सीट से केसी सिन्हा और शेरघाटी से पवन किशोर को टिकट दिया है। सारण जिले की मांझी सीट से वाईवी गिरि जन सुराज के उम्मीदवार होंगे। बिहार चुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने की बात थी। वहीं अगर प्रशांत किशोर की उम्मीदवारी का ऐलान होता है, तो वह किस सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। प्रशांत किशोर खुद यह साफ कह चुके हैं कि चुनाव लड़ेंगे तो जन्मभूमि करगहर या कर्मभूमि राघोपुर से करगहर से रितेश की उम्मीदवारी के साथ ही यह साफ हो गया है कि पीके अब राघोपुर सीट से मैदान में उतर सकते हैं।