Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये देने का किया एलान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण

Anjali Tyagi
9 Sept 2025 4:01 PM IST
PM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये देने का किया एलान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण
x
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

कांगड़ा। पीएम मोदी आज बाढ़ग्रस्त क्षेत्र पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन देखी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उनके साथ थे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये का एलान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का एलान किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

रेस्क्यू दलों की सराहना

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने NDRF, SDRF, सेना, आपदा मित्र वालंटियर्स और प्रशासनिक टीमों की तत्परता और राहत कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके योगदान ने कई लोगों की जान बचाई है।

आगे की मदद का भी दिया आश्वासन

केंद्र सरकार ने पहले ही अंतर-मंत्रालयी टीम हिमाचल भेज दी है, जो नुकसान का आकलन कर रही है। उनकी रिपोर्ट और राज्य सरकार के ज्ञापन के आधार पर आगे और मदद की घोषणा की जाएगी। प्रधानमंत्री ने भरोसा भी दिलाया कि पुनर्निर्माण और बहाली के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Next Story