Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पूर्व मध्य रेल ने जारी किया टाइम टेबल, जानें कब से कर पाएंगे सफर

Shilpi Narayan
22 Aug 2025 1:35 PM IST
गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पूर्व मध्य रेल ने जारी किया टाइम टेबल, जानें कब से कर पाएंगे सफर
x

गयाजी। गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने इस ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज सहित अन्य जानकारी जारी कर दी है। साथ ही पीएम ने वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा दी है। हालांकि पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, आम लोग इस ट्रेन से 28 अगस्त से सफर कर पाएंगे।

दिल्ली से 14 बजे प्रस्थान करेगी

बता दें कि बौद्ध सर्किट ट्रेन का उद्देश्य क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना और आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ावा देना है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे का कहना है कि गाड़ी संख्या 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस गया से 16 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से 14 बजे प्रस्थान करेगी और 8 बजकर 55 मिनट पर गया पहुंच जाएगी।

11 जनरल डिब्बे होंगे

दिल्ली और गया के बीच कुल 9 स्टेशनों पर रुकती हुई यह ट्रेन अपनी मंजिल पर पहुंचेंगी। गाड़ी संख्या 13697 गया से रविवार और गुरुवार को 28 अगस्त 2025 से चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 13698 दिल्ली से सोमवार और शुक्रवार को 29 अगस्त 2025 से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में 11 जनरल डिब्बे होंगे, जबकि 8 स्लीपर कोच होंगे। स्लीपर कोच में रिजर्वेशन के लिए बुकिंग चालू हो गई है।

ट्रेन कुल 983 किलोमीटर का करेगी सफर तय

बता दें कि गया-दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस इन शहरों से होकर जाएगी। दरअसल यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ओनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं0 दीनदयाल उपाध्याय, सूबेदार गंज, गोविन्दपुरी, टुण्डला और गाजियाबाद में रुकेगी जबकि गया और दिल्ली जंक्शन के बीच की दूसरी तय करने में अमृत भारत एक्सप्रेस को कुल 19 घंटे 30 मिनट लगेंगे। हालांकि दोनों शहरों के बीच ट्रेन कुल 983 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

Next Story