Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार के अररिया में पीएम मोदी का RJD पर हमला! कहा- आपका वोट घुसपैठियों को बिहार से निकाल सकता है...

Anjali Tyagi
6 Nov 2025 12:04 PM IST
बिहार के अररिया में पीएम मोदी का RJD पर हमला! कहा- आपका वोट घुसपैठियों को बिहार से निकाल सकता है...
x

अररिया बिहार में आज 18 जिलों में 121 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी आज बिहार के फारबिसगंज पहुंचे। जहां उन्होंने संबोधन के दौरान RJD पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने जनता से मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट घुसपैठियों को बिहार से निकाल सकता है।

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "मैं देख रहा हूं कि इतना बड़ा पंडाल बनाया गया है। मैं आपके साहस की सराहना करता हूं। कोई भी इतना बड़ा पंडाल बनाने की हिम्मत नहीं करता। लेकिन मैं देख रहा हूं कि पंडाल के अंदर से ज़्यादा लोग बाहर हैं। जब मैं हेलीकॉप्टर से देख रहा था, तो बड़ी संख्या में लोग पैदल आ रहे थे। वे शायद अभी तक पहुंचे भी नहीं होंगे। यह दृश्य अपने आप में स्पष्ट कर देता है कि चुनाव परिणाम क्या होंगे।"

पीएम ने की लोगों से मतदान करने की अपील

पीएम मोदी ने कहा, "आज बिहार के विकास के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। सोशल मीडिया पर बिहार के अलग-अलग कोनों से अद्भुत तस्वीरें आ रही हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। माताएं, बहनें और बेटियां बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आ रही हैं। बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है। मैं सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर मतदान करें।"

आपको आपके वोट की ताकत के बारे में बता रहा हूं...

पीएम मोदी ने कहा कि "आज मैं आपको आपके वोट की ताकत के बारे में बता रहा हूं। आपके दादा-दादी, नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की धरती बनाया था। लेकिन फिर, 90 का दशक आया और राजद के जंगलराज ने बिहार पर हमला बोल दिया। जंगलराज मतलब - पिस्तौल, क्रूरता, भ्रष्टाचार और कुशासन। यही जंगलराज की पहचान बन गई और यही बिहार का दुर्भाग्य बन गया। आपके माता-पिता के सपनों को कुचल दिया गया।"

जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया

पीएम मोदी ने कहा कि "जंगलराज के दौर में बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड जीरो है। 1990 से 2005 तक, 15 साल तक, इस जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया। तब सरकार चलाने के नाम पर आपको बस लूटा गया था। इसलिए मैं कहता हूं, जीरो का आंकड़ा याद रखिए। बिहार में जंगलराज के 15 सालों में जितने एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर बने, उनकी संख्या जीरो है।"

नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास किया

पीएम मोदी ने कहा कि "एनडीए सरकार में नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास किया है। 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद, बिहार के विकास को नई गति मिली है। पटना में IIT खुल गया है, बोधगया में IIM खुल गया है, पटना में AIIMS खुल गया है, दरभंगा में AIIMS का काम तेज़ी से चल रहा है, अब बिहार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है, भागलपुर में IIIT भी है, और बिहार में 4 केंद्रीय विश्वविद्यालय भी स्थापित हो चुके हैं।"

Next Story