Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी! 8260 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात...

Aryan
9 Nov 2025 1:43 PM IST
उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी! 8260 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात...
x
पीएम ने 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना के लिए 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी की

देहरादून। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आज उत्तराखंड अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे हैं। सीएम धामी ने शॉल भेंटकर पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम ने ऊखीमठ केदार बाबा के शीतकालीन प्रवासस्थल की प्रतिकृति भी पीएम मोदी को भेंट की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रजत जयंती समारोह में मौके पर उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। बता दें कि यह परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना के लिए 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

आज का दिन गर्व का अहसास कर रहा है। यहां की जनता ने वर्षों तक जो सपना देखा था वह अटल जी की सरकार ने 25 साल पहले पूरा किया था। 25 वर्ष की यात्रा के बाद आज उत्तराखंज्ञड जिस उंचाई पर है। उससे देखकर हर किस का खुश होना स्वाभाविक है, जिसने यहां संघर्ष किया था। इस बात की भी खुशी है डबल इंजन की सरकार प्रदेश के लोगों के सामर्थ्य को नई ऊंचाई देने में जुटी है। सभी को रजत जयंती पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं बलिदानियों को भी नमन करता हूं। जिन्होंने बलिदान दिया। उत्तराखंड से मेरा लगाव गहरा है। यहां के लोगों की ललक मुझे प्रभावित करती थी। बाबा केदार के दर्शन के बाद मैंने कहा कि यह दशक उत्त्तराखंड का है। यह मेरे मुंह से निकला सिर्फ वाक्य नहीं था। जब यह कहा तो मुझे पूरा भरोसा आप लोगों पर था।

भारत सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है

पीएम ने कहा मैं एक बार फिर उत्तराखंड के सभी निवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। अभी से जब देश आजादी के 100 साल मना रहा होगा तब उत्तराखंड अलग ऊंचाई पर होगा। मैं भरोसा देता हूं कि भारत सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है। हर परिवार के सुख समृद्धि की कामना करता हूं।

टूरिज्म में अवसर

पीएम ने आगे कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए हैं। यहां 17 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। यहां टूरिज्म और साहसिक पर्यटन के भी अवसर हैं। नई फिल्म नीति से शूटिंग करना आसान हो गया है। मेड इन डंडिया के लिए उत्तराखंड को उस हिसाब से ही योजना तैयार करनी चाहिए।

उत्तराखंड भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को तैयार है

सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ, भगवान बदरीनाथ, महासू देवता, गोल्ज्यू देवता समेत सभी देवताओं का स्मरण करता हूं। देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों और अमर बलिदान देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को याद करता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में यह विश्वास जगाया है कि हम किसी से कम नहीं। उत्तराखंड भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में अपनी भागीदारी करने को तैयार है।


Next Story