Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM मोदी ने इंदिरा गांधी का तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे PM बने, जानें मोदी के अन्य रिकॉर्ड

Anjali Tyagi
25 July 2025 12:10 PM IST
PM मोदी ने इंदिरा गांधी का तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे PM बने, जानें मोदी के अन्य रिकॉर्ड
x
मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी 25 जुलाई यानी आज लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। वे 16 साल और 286 दिनों तक लगातार इस पद पर थे। इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं। जबकि पीएम मोदी 4078 दिनों से इस पद पर हैं।

गुजरात का सबसे लंबे समय मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी मोदी के नाम

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वे सबसे लंबे समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाया है। पीएम मोदी 2014 से अपने पद पर बने हुए हैं।

इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे

जानकारी के मुताबिक पंडित नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे। वे करीब 16 साल और 9 महीने इस पद पर रहे। इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। उन्होंने 11 साल और 2 महीने लगातार इस पद पर रहकर रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी भी इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वे 26 मई 2014 से और अभी तक पीएम के पद पर हैं।

कई और रिकॉडर्स

- पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के बाद जन्मे हैं और सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहे।

- वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं।

- पीएम मोदी पूर्ण बहुमत के बाद लगातार पद पर रहने वाले पहले नेता भी हैं।

- पंडित नेहरू के बाद वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते हैं।

- मोदी किसी गैर हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले नेता भी हैं।

Next Story