Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा में आईपीएस सुसाइड केस के बीच पीएम मोदी का दौरा रद्द, उठे कई सियासी सवाल

DeskNoida
13 Oct 2025 11:10 PM IST
हरियाणा में आईपीएस सुसाइड केस के बीच पीएम मोदी का दौरा रद्द, उठे कई सियासी सवाल
x
प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई स्थित एजुकेशन सिटी में होने वाली ‘जन विश्वास-जन विकास रैली’ को संबोधित करने वाले थे। यह रैली मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही थी।

हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद मचे सियासी हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित हरियाणा दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई स्थित एजुकेशन सिटी में होने वाली ‘जन विश्वास-जन विकास रैली’ को संबोधित करने वाले थे। यह रैली मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही थी।

रैली को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद रैली स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी कर चुके थे। लेकिन अचानक प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने से कई राजनीतिक चर्चाएँ तेज हो गई हैं।

अब तक न तो भाजपा और न ही हरियाणा सरकार की ओर से रैली रद्द करने की आधिकारिक वजह बताई गई है। हालांकि, राजनीतिक हलकों में यह माना जा रहा है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद राज्य में बने तनावपूर्ण माहौल के कारण यह निर्णय लिया गया है।

अब केंद्रीय मंत्रियों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार, रैली स्थल राई एजुकेशन सिटी में प्रधानमंत्री की जगह अब कुछ केंद्रीय मंत्री पहुंच सकते हैं। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि कौन-कौन मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

मुख्यमंत्री सैनी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि हरियाणा के लोगों का प्रधानमंत्री मोदी से गहरा जुड़ाव है और उनकी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर यह रैली जनता के विश्वास को मजबूत करने का प्रतीक होगी।

सीएम सैनी ने खुद दिया था पीएम मोदी को न्योता

1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके थे। उसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को रैली में आने का आमंत्रण दिया था।

इस बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा हुई थी और प्रधानमंत्री ने इसके कार्यान्वयन पर फीडबैक भी लिया था। पहले इस रैली का आयोजन अंबाला कैंट में 18 अक्टूबर को करने की योजना थी, लेकिन बाद में तारीख 17 अक्टूबर और स्थान सोनीपत का राई एजुकेशन सिटी तय किया गया था।

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे से बढ़ी हलचल

इस घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं। वह आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार से मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी के इस दौरे से हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया और सोनीपत से सीधे चंडीगढ़ लौट आए।

उधर, आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के विरोध में मंगलवार को कुरुक्षेत्र, अंबाला और पानीपत के राजस्व अधिकारी एक दिन की सामूहिक छुट्टी पर रहने वाले हैं। इससे राज्य प्रशासनिक व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है।

Next Story