Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सिडनी के बॉन्डी बीच हमले की पीएम मोदी ने की निंदा,भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं रखता...देखें वीडियो

Shilpi Narayan
14 Dec 2025 6:05 PM IST
सिडनी के बॉन्डी बीच हमले की पीएम मोदी ने की निंदा,भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं रखता...देखें वीडियो
x

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई फायरिंग का सबसे ताजा वीडियो सामने आया है। इसमें एक निहत्थे व्यक्ति ने एक हमलावर को पकड़ लिया। इसके बाद उसे गोली मार दी। हालांकि इसके बाद भी घायल हमलावर भागता रहा। हमलावर को पकड़ने वाला शख्स अब सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है। लोग जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं।


10 लोगों की हुई मौत

बता दें कि इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हैं। एक हमलावर भी मौके पर मारा गया है जबकि दूसरा घायल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर एक पेड़ की आड़ लेकर हथियार से लोगों पर गोलियां बरसा रहा है। इसी दौरान उसके पीछे साइड से एक निहत्था आदमी हमलावर को पकड़ने की हिम्मत जुटाता है। वह धीरे-धीरे हमलावर को आभास कराए बगैर उसकी ओर दौड़ता है और उसे पीछे से पकड़ लेता है। फिर उसका हथियार छीन कर उस पर कई राउंड गोलियां चलाता है।

पीएम मोदी ने घटना की निंदा की

पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आज हुए भयावह आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन का जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। भारत की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं रखता और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।

Next Story