Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया, मुक्त व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर

Anjali Tyagi
18 Dec 2025 4:28 PM IST
पीएम मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया, मुक्त व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर
x

नई दिल्ली। पीएम मोदी अपनी यात्रा के तीसरे चरण के तौर पर ओमान में हैं. यहां पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में 18 दिसंबर, 2025 को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ ओमान'से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया।

व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हुए हस्ताक्षर

बता दें कि भारत और ओमान ने ओमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद की उपस्थिति में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत के 98 प्रतिशत निर्यात को ओमान के बाजार में ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी। इस समझौते से खास तौर पर कपड़ा, कृषि उत्पाद और चमड़ा उद्योग को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। इसके बदले में भारत ओमान से आने वाले कुछ उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती करेगा। इनमें खजूर, मार्बल और पेट्रोकेमिकल उत्पाद शामिल हैं।


Next Story