Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका हुए रवाना , G-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा,जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Aryan
21 Nov 2025 11:14 AM IST
पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका हुए रवाना , G-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा,जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
x
पीएम जोहान्सबर्ग पहुंचकर जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गए। पीएम जोहान्सबर्ग पहुंचकर जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक, उनकी यह यात्रा भारत और ग्लोबल साउथ से जुड़े सभी खास मुद्दों से जुड़ी हैं। इन मुद्दों जी-20 शिखर सम्मेलन में रखा जाएगा। लेकिन भारत की किन प्राथमिकताओं को महत्व दिया जाएगा यह सम्मेलन में बैठक के बाद तय होगा।

यह सम्मेलन अफ्रीकी महाद्वीप पर आयोजित हो रहा है

यह लगातार चौथा वर्ष है जब जी-20 शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ के किसी देश में हो रहा है। दलेला ने बताया कि पहली बार यह सम्मेलन अफ्रीकी महाद्वीप पर आयोजित हो रहा है, जिससे अफ्रीका और विकासशील देशों के मुद्दों पर वैश्विक ध्यान बढ़ेगा। गौरतलब है कि 2023 में नई दिल्ली में हुए जी-20 सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता मिली थी। दक्षिण अफ्रीका इस वर्ष समूह की अध्यक्षता कर रहा है और 20वां शिखर सम्मेलन जोहानसबर्ग में होगा।

भारत की भूमिका और अहम

इस बार का G20 सम्मेलन कई मायनों में अलग है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ये तीनों बड़े नेता सम्मेलन में उपस्थित नहीं रहेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ही प्रमुख वैश्विक नेताओं में से एक होंगे, जिनका संदेश और भाषण अंतरराष्ट्रीय मंच पर बहुत प्रभावशाली माना जाएगा।

Next Story