Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मदीना बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, केंद्रीय मंत्री और भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Shilpi Narayan
17 Nov 2025 12:54 PM IST
मदीना बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, केंद्रीय मंत्री और भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
x

नई दिल्ली। सऊदी अरब में आज एक भयानक बस हादसा हो गया। मक्का से मदीना उमराह के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 42 भारतीय की मौत हो गई है। वहीं पीएम मोदी ने इस भयावह हादसे पर शोक जताया है। साथ ही कहा कि रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दाह का महावाणिज्य दूतावास हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सऊदी अरब हादसे पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दाह का महावाणिज्य दूतावास हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं। हमारे अधिकारी भी सऊदी अरब सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

हम दूतावास अधिकारियों के संपर्क में हैं

वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सऊदी अरब हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम दूतावास अधिकारियों के संपर्क में हैं और पीड़ितों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और हरसंभव मदद की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी बताए, जहां से पीड़ितों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। ये नंबर हैं- 8002440003 (टोल फ्री), 0122614093, 0126614276, 0556122301 (वाट्सएप नंबर)

भारतीय के लिए 24x7 चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया

हालांकि जेद्दाह स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि सऊदी अरब के मदीना में हुए दर्दनाक हादसे में पीड़ित भारतीय उमराह यात्रियों के लिए 24x7 चलने वाला एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर है- 8002440003।

Next Story