Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी का छलका दर्द! कहा- RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी...ये देश की माताओं-बहनों का अपमान

Shilpi Narayan
2 Sept 2025 1:22 PM IST
पीएम मोदी का छलका दर्द! कहा- RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी...ये देश की माताओं-बहनों का अपमान
x

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए कहा कि मैं जीविका सहकारी संघ के लिए बिहार की माताओं और बहनों को बधाई देता हूं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार को भी इस अद्भुत पहल के लिए बधाई देता हूं।

मां का राजनीति से लेना देना नहीं है

भारत के विकास का एक बड़ा आधार उसकी महिलाओं का सशक्तिकरण है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उनके जीवन से सभी प्रकार की कठिनाइयां दूर हों। इसलिए हम माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई काम कर रहे हैं। मेरी मां को कांग्रेस-RJD ने मंच से गाली दी। वहीं पीएम ने कहा कि ये गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं बल्कि हर मां बेटी का अपमान किया है। हालांकि पीएम ने कहा कि मां का राजनीति से लेना देना नहीं है।

RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी

बता दें कि पीएम ने इस दौरान कहा कि मां हमारा संसार है। मां हमारा स्वाभिमान है। इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मैं जानता हूं। आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा। मुझे पता है, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है। वहीं पीएम ने आगे कहा कि ये गालियां केवल मेरी मां को नहीं दी गई बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों को दिया है। बिहार की हर मां को बुरा लगा होगा।

RJD जैसे लोग कभी महिलाओं को आगे जाने नहीं देंगे

पीएम ने कहा कि मेरी मां ने मुझे अपने से अलग कर दिया ताकि मैं आप जैसी करोड़ों माताओं की सेवा कर सकूं। आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां जीवित नहीं हैं। कुछ समय पहले, 100 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद, वो हम सबको छोड़कर चली गईं। मेरी वो मां, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, जो अब नहीं रही, उसे राजद और कांग्रेस के मंच से गालियां दी गईं। बहनों और माताओं, मैं आपके चेहरे देख सकता हूं; मैं उस दर्द की कल्पना कर सकता हूं जो आपने महसूस किया होगा। मैं कुछ माताओं की आंखों में आंसू देख सकता हूं। यह बहुत दुखद है, दर्दनाक है। वहीं उन्होंने कहा कि RJD जैसे लोग कभी महिलाओं को आगे जाने नहीं देंगे। भारत की धरती ने मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया है। वहीं पीएम ने कहा कि राजद और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।

Next Story