
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- PM मोदी ने आज द्वारका...
PM मोदी ने आज द्वारका एक्सप्रेस वे एवं UER-2 का किया उदघाटन, कहा- ऑफिस जाने वाले, किसानों एवं कारोबारियों को होगा फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 एवं द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली के हिस्से का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों को जोड़ने में सराहनीय कदम है।
कार्यालय जाने वाले को होगी आने-जाने में आसानी
पीएम मोदी ने कहा कि एक्सप्रेस वे का शुभारंभ कृष्ण की भक्तिमय माहौल में हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त का यह मास क्रांति का महोत्सव होता है। आजादी के वातावरण में दिल्ली अब विकास कार्यों की क्रांति की सूचक बन गई है। इससे दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर के लोगों को कार्यालय आने-जाने में आसानी होगी। इससे किसानों और कारोबारियों को भी विशेष लाभ होगा।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली को जाम और प्रदूषण मुक्त बनाना है। सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।अब द्वारका एक्सप्रेसवे से सिंघु बॉर्डर और दिल्ली एयरपोर्ट की यात्रा मात्र 40 मिनट में पूरी हो जाएगी, पहले इसमें 2 घंटे का समय लगता था।
इस मौके पर मौजूद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के नाते पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 महीनों के प्रशासनिक अनुभव के आधार पर, मैं ये कहना चाहूंगी कि पीएम दूरदर्शी नेता हैं, जिनकी सोच में भारत का प्रत्येक नागरिक शामिल होता है। जिनकी नीतियां सुनिश्चित करती हैं कि भारत का प्रत्येक राज्य बराबर का हिस्सेदारी रखता है। पी एम के संकल्प की वजह से भारत का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करता है।