Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने मिजोरम में बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का किया उद्घाटन, इतने करोड़ की दी सौगात

Anjali Tyagi
13 Sept 2025 10:46 AM IST
पीएम मोदी ने मिजोरम में बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का किया उद्घाटन, इतने करोड़ की दी सौगात
x

आइजोल। पीएम मोदी 5 राज्यों के दौरे पर है। आज मिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के आइजोल में पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया है। मिजोरम के बाद प्रधानमंत्री मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।

बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया है। उन्होंने एयरपोर्ट से ही बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये मिज़ोरम को पहली बार रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। इसके अलावा आइजोल बाईपास, थेनज़ोल-सियालसुक और खानकाउन-रोंगूरा सड़कें क्षेत्र में कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ाएंगी

त्लांगनुआम में आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री त्लांगनुआम में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। यह विद्यालय नामांकन में सुधार करेगा, स्कूल छोड़ने की दर को कम करेगा और जनजातीय युवाओं के लिए समग्र शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा।

Next Story