Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में PM Modi सबसे लोकप्रिय नेता, जानें विश्व के अन्य नेताओं की रेटिंग

Aryan
26 July 2025 10:18 AM IST
बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में PM Modi सबसे लोकप्रिय नेता, जानें विश्व के अन्य नेताओं की रेटिंग
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75 फ़ीसदी लोगों ने सपोर्ट किया

नई दिल्ली। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है। दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली-जे म्युंग हैं। उन्हें कुल 59 प्रतिशत रेटिंग मिली है।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं। बता दें कि बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी जुलाई 2025 की ताजा सर्वे रिपोर्ट सामने आई है। ये सर्वे चार जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया और इसमें कुल 20 से अधिक देशों के नेताओं की रेटिंग्स को शामिल किया गया था। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के आईसेल हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने रिपोर्ट की डाटा को साझा किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44 प्रतिशत लोगों का समर्थन

सामने आए आंकड़े से पता चलता है कि तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं, जिन्हें 57 प्रतिशत लोगों का अप्रूवल मिला है। वहीं, इसके बाद कनाडा के मार्क कार्नी का स्थान है, जिन्हें 56 प्रतिशत रेटिंग मिली है। रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है। हालांकि, यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने ट्रंप का विरोध भी जताया है। सबसे कम लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं, जिन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है।

Next Story