Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की रखी नींव, 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Aryan
18 Jan 2026 1:06 PM IST
पीएम मोदी ने असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की रखी नींव, 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
x
पीएम ने कहा काजीरंगा केवल एक नेशनल पार्क नहीं है। यह असम की आत्मा है।

गुवाहाटी। पीएम मोदी ने असम के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज यानी रविवार को 6,957 करोड़ रुपये का काजीरंगा नेशनल पार्क में 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिब्रूगढ़-गोमती नगर और कामाख्या-रोहतक को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस मौके पर पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम ने कहा काजीरंगा केवल एक नेशनल पार्क नहीं है। यह असम की आत्मा है।

पीएम मोदी ने किया जनता को संबोधित

पीएम मोदी ने कहा कि आज फिर काजीरंगा आने का सौभाग्य मिला है। ऐसे में मुझे अपनी पिछली यात्रा याद आ गई है। दो वर्ष पहले काजीरंगा में बिताए गए पल मेरे जीवन के बहुत खास अनुभवों में शामिल हैं। मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम का अवसर मिला था और अगले दिन एलिफेंट सफारी के दौरान मैंने इस क्षेत्र की सुंदरता को बहुत करीब से महसूस किया था। मुझे हमेशा असम आकर एक अलग ही खुशी मिलती है। उन्होंने कहा मैं पूरे देश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बधाई देता हूं। कल से मैं देख रहा हूं कि बोड़ो परंपरा का यह शानदार नृत्य सोशल मीडिया पर कितना लोकप्रिय हो गया है।

देश का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है

उन्होंने आगे कहा कि आज भाजपा पूरे देश में लोगों की पहली पसंद बन गई है। बीते एक-डेढ़ सालों में लोगों का भाजपा पर भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बिहार में चुनाव हुए, वहां 20 साल बाद भी जनता ने भाजपा को रिकॉर्ड तोड़ वोट दिए हैं और रिकॉर्ड तोड़ सीटों से जीत दिलाई है। दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मेयर और पार्षदों के चुनाव परिणाम आए हैं। वहां की जनता ने पहली बार भाजपा को जबरदस्त जानदेश दिया है। केरल के नगर निगम चुनावों में भी लोगों ने भाजपा का भरपूर समर्थन किया और तिरुवनंतपुरम में पहली बार बीजेपी का मेयर बना। बीते कुछ दशकों में जो नतीजे आए हैं, उसका जनादेश स्पष्ट है कि आज देश गुड गवर्नेंस और विकास चाहता है।

पीएम ने भाजपा पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन आज शहर में कांग्रेस चौथे-पांचवें स्थान पर खड़ी है। देश का विश्वास कांग्रेस पर नहीं है क्योंकि इसके पास कोई विकास एजेंडा नहीं है।

काजीरंगा पार्क की रक्षा करना हमारा दायित्व

काजीरंगा केवल एक नेशनल पार्क नहीं है। यह असम की आत्मा है। ये भारत की बायो-डायवर्सिटी का एक अनमोल रत्न भी है। यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है। काजीरंगा और यहां के वन्य जीवों के बचाना केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं है, बल्कि यह असम की आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी दायित्व भी है।

7 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

प्रत्येक साल जब ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ता है तो यहां के वन्यजीव ऊंचे इलाकों की ओर निकलते है। गैंडे, हाथी सड़क के किनारे फंस जाते है। इसलिए यहां 90 किमी लंबा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इस परियोजना से आवागमन की सुविधा में होगी वृद्धि

इस 6957 करोड़ रुपये की परियोजना से न केवल काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवरों के सुरक्षित आवागमन की सुविधा होगी, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग-715 पर सड़क हादसों में कमी आएगी और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Next Story