
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी ने किया बड़ा...
पीएम मोदी ने किया बड़ा दावा! बिहार में एनडीए की लहर, प्रियंका गांधी ने जनता से की खास अपील

पटना। बिहार में आज से चुनावी बिगुल बज चुका है। आज से पहले फेज का मतजान शुरु हो गया है। बता दें कि 121 सीटों में आज चुनाव लड़े जा रहे है। ऐसे में पीएम मोदी ने एक बड़ा दावा कर दिय़ा है। साथ ही विपक्षी दलों ने भी जनता से अपील की है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है
बिहार में एनडीए की लहर- पीएम मोदी का बड़ा दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता का जोश इस बात का संकेत है कि एनडीए को भारी बहुमत मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में उत्साह और ऊर्जा का माहौल है। पीएम मोदी आज अररिया के फारबिसगंज और भागलपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बिहार की जनता से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने को उत्सुक हैं।
'लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी संख्या में हिस्सा लें'- प्रियंका गांधी की अपील
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज का दिन अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है। प्रियंका ने युवाओं, माताओं और बहनों से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में निकलकर वोट डालें। उन्होंने कहा कि नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, साथ ही लोकतंत्र, संविधान और वोट के अधिकार की रक्षा के लिए मतदान जरूरी है।
तेजस्वी यादव की अपील
वोट डालने के बाद राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में वोट करें। रोज़गार, शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए वोट करें। हम जीतने वाले हैं, बिहार जीतने वाला है। 14 नवंबर को नई सरकार बनेगी।"




