Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, 5400 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास, जानें पीएम के दौरे की खास बात

Shilpi Narayan
25 Aug 2025 12:32 PM IST
आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, 5400 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास, जानें पीएम के दौरे की खास बात
x
रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी 1400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम राज्य में 5400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम शाम 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में जनसभा करेंगे। वहीं 26 अगस्त को हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट पहुंचेंगे, यहां प्रधानमंत्री हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे। रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी 1400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की करेंगे शुरुआत

बता दें कि पीएम मोदी सुजुकी की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार e-VITARA के 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की शुरुआत करेंगे, जिनमें यूरोप के कई देश और जापान भी शामिल हैं। जिनमें महेसाना-पालनपुर रेलमार्ग का दोहरीकरण, कलोल-काडी-कटोसन रोड (37 किमी) और बिचराजी-रानुज (40 किमी) रेल लाइनों का गेज परिवर्तन भी शामिल है। सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी विरमगाम-खुदाद-रामपुरा रोड चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अहमदाबाद-महेसाना-पालनपुर रोड पर छह-लेन अंडरपास का शिलान्यास और अहमदाबाद-विरमगाम रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे।

बिजली वितरण प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

दरअसल, इस दौरे की अहम कड़ी हंसलपुर का कार्यक्रम माना जा रहा है, क्योंकि यहां पीएम मोदी न सिर्फ सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार e-VITARA के वैश्विक निर्यात की शुरुआत करेंगे बल्कि TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट (तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त प्रोजेक्ट) में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का स्थानीय उत्पादन भी लॉन्च करेंगे। ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी उत्तरी गुजरात बिजली कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिजली वितरण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। ये प्रोजेक्ट्स बिजली सप्लाई को आधुनिक बनाएंगे और खराब मौसम में बिजली बाधित होने की समस्या कम करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे में शहरी विकास को भी बड़ी मिलेंगी सौगात

पीएम मोदी के दौरे में शहरी विकास को भी बड़ी सौगातें मिलेंगी। वहीं अहमदाबाद में पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत रामापीर नो टेकरी क्षेत्र की झुग्गियों का पुनर्विकास किया जाएगा। साथ ही सरदार पटेल रिंग रोड का चौड़ीकरण, शहर के पानी और सीवर प्रबंधन से जुड़े प्रोजेक्ट्स, अहमदाबाद पश्चिम में नया स्टाम्प्स और पंजीकरण भवन तथा गांधीनगर में स्टेट लेवल डेटा स्टोरेज सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी। इन परियोजनाओं से न केवल नागरिक सेवाओं को मजबूती मिलेगी बल्कि डिजिटल गवर्नेस को भी नई दिशा मिलेगी।

Next Story