Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी पहुंचे बीकानेर, देशनोक में करणी माता मंदिर में की पूजा, हजारों करोड़ की दी सौगात

Shilpi Narayan
22 May 2025 12:04 PM IST
पीएम मोदी पहुंचे बीकानेर, देशनोक में करणी माता मंदिर में की पूजा, हजारों करोड़ की दी सौगात
x
पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

बीकानेर। पीएम मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

सार्वजनिक समारोह को करेंगे संबोधित

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर का दौरा कर रहे हैं। वहीं इस दौरान पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री भारत के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिन्हें 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है। जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को दर्शाने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

पीएम का दौरा मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा

बता दें कि बीकानेर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त किया था। ऐसे में पीएम मोदी का बीकानेर दौरा एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Next Story