Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM मोदी 52वें दौरे पर पहुंचे काशी! मॉरीशस के पीएम से द्विपक्षीय वार्ता शुरू

Shilpi Narayan
11 Sept 2025 12:23 PM IST
PM मोदी 52वें दौरे पर पहुंचे काशी! मॉरीशस के पीएम से द्विपक्षीय वार्ता शुरू
x

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 52वें दौरे पर बृहस्पतिवार को काशी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ताज होटल पहुंच गए हैं। यहां मॉरीशस के पीएम से द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। इससे दोनों देशों के संबंध और बेहतर होंगे। पीएम मोदी के ताज होटल पहुंचते ही मोदी-मोदी के जयकारे लगे। भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने कार के अंदर से हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

बता दें कि पुलिस लाइन में स्वागत के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से होटल ताल पहुंचे। यहां ढोल-नगाड़ों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले पूरा शहर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। बृहस्पतिवार की सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे से लेकर मिंट हाउस, नदेसर और आसपास के मार्गों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

एलआईयू और पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट

बता दें कि पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10:43 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्र‍ियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी की। उसके बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर में 10:56 बजे सवार हुए और शहर के लिए उड़ान भरी, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्‍था चाक चौबंद रही।

Next Story