Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी पहुंचे नामीबिया, जानें पीएम का यह दौरा क्यों है खास

Shilpi Narayan
9 July 2025 11:22 AM IST
पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी पहुंचे नामीबिया, जानें पीएम का यह दौरा क्यों है खास
x
पीएम मोदी के इस दौरे की खास बात यह है कि अब नामीबिया में भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस प्रणाली शुरू की जा रही है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी नामीबिया दौरे पर पहुंच चुके हैं। यह यात्रा भारत और नामीबिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1998 के बाद पहली आधिकारिक नामीबिया यात्रा है।

दोनों देशों के मंत्रियों की टीम स्तरीय चर्चा होगी

बता दें कि पीएम मोदी और नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नांडी-एनडैटवाह के बीच वन-टू-वन संवाद और दोनों देशों के मंत्रियों की टीम स्तरीय चर्चा होगी। इन वार्ताओं में व्यापार, रक्षा, डिजिटल सहयोग और वैश्विक दक्षिण में साझेदारी जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श शामिल हैं।

ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर भी समझौते होंगे

वहीं भारत और नामीबिया के बीच व्यापार, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, ICT और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में कुल छह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। इनमें यूपीआई समेत खनिज और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर भी समझौते होंगे। भारत और नामीबिया डायमंड के प्रत्यक्ष आयात की दिशा में बातचीत कर रहे हैं, जिससे मध्यस्थों की भूमिका कम होगी। साथ ही यूरेनियम, कोबाल्ट और लैंथेनाइड्स जैसे महत्त्वपूर्ण खनिजों पर दीर्घकालिक समझौतों की संभावना जताई गई है।

पीएम मोदी नामीबियाई संसद को करेंगे संबोधित

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान नामीबियाई संसद को संबोधित करेंगे। यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका क्षेत्र के बाहर किसी अफ्रीकी देश की संसद में भाषण देगा। इसके अलावा पीएम मोदी नामीबिया के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजौमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

नामीबिया में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस प्रणाली की जा रही है शुरू

दरअसल, पीएम मोदी के इस दौरे की खास बात यह है कि अब नामीबिया में भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस प्रणाली शुरू की जा रही है। वहीं पीएम मोदी ने NPCI और नामीबिया के केंद्रीय बैंक के बीच इसे लेकर एक समझौता किया जाएगा।

Next Story