Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी पहुंचे रियो डी जेनेरियो, कर सकते हैं कई द्विपक्षीय बैठकें, जानें कौन सा देश नहीं लेगा हिस्सा

Shilpi Narayan
6 July 2025 8:12 PM IST
17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी पहुंचे रियो डी जेनेरियो, कर सकते हैं कई द्विपक्षीय बैठकें, जानें कौन सा देश नहीं लेगा हिस्सा
x

नई दिल्ली। 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। यहां पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। ब्राजील में 6-7 जुलाई को ब्रिक्स सम्मेलन हो रहा है।

प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे

बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, एआई के उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

8 दिनों की पांच देशों के दौरे पर पीएम

दरअसल, पीएम मोदी इस वक्त 8 दिनों की पांच देशों की दौरे पर हैं। वहीं पीएम यात्रा पूरी करने के बाद पांच देशों की अपनी यात्रा के चौथे चरण में आज दिन में ब्राजील पहुंचे।

शिखर सम्मेलन के दौरान कर सकते हैं कई द्विपक्षीय बैठकें

पीएम मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है और दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया के दौरे पर जाने वाले हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। लेकिन, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

रूस के राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति नहीं लेंगे हिस्सा

वहीं ब्राजील में हो रहे इस शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति हिस्सा नहीं लेंगे। चीनी राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला मौका है, जब शी चिनपिंग इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। बता दें कि ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। मिस्त्र, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई को शामिल करके इस समूह का विस्तार किया गया है।

Next Story