Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM मोदी का मालदीव में हुआ भव्य स्वागत, मुइज्जू ने लगाया गले तो मंत्रिमंडल भी रहा मौजूद, जानें बिहार-यूपी के लोगों ने क्या कहा

Anjali Tyagi
25 July 2025 12:36 PM IST
PM मोदी का मालदीव में हुआ भव्य स्वागत, मुइज्जू ने लगाया गले तो मंत्रिमंडल भी रहा मौजूद, जानें बिहार-यूपी के लोगों ने क्या कहा
x
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर मोदी मुख्य अतिथि हैं। इसी साल भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के भी 60 साल पूरे हो गए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर आज मालदीव पहुंचें हैं। जहां उनका स्वागत एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ( President Muizzu) समेत मालदीव का पूरा मंत्रिमंडल द्वारा किया गया। मुइज्जू ने मोदी के गले लगाया। इस दौरान मुख्य रूप से मालदीव के विदेश मंत्री से लेकर रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री मौजूद रहे। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर मोदी मुख्य अतिथि हैं। इसी साल भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के भी 60 साल पूरे हो गए हैं। मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा के बाद मालदीव पहुंचे हैं।

मालदीव में रह रहे भारतीयों में खुशी

बता दें कि मालदीव में रह रहे बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मनोज कुमार ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री आ रहे हैं। हमारे लिए खुशी का मौका है। हाल में बिहार गया था तो चाहता था कि प्रधानमंत्री से मिल लूं। बिहार निवासी नितेश कुमार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय भारतीय समुदाय ने विशेष तैयारियां की हैं।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रहने वाले नागेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का मालदीव दौरा हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उनसे मिलने का मौका मिला तो हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि बनेंगें पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे। वह राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक बातचीत भी करेंगे और द्वीप राष्ट्र में कई भारत-सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं।

प्रस्थान वक्तव्य में क्या बोले मोदी

मालदीव निकलने के पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा, "यह वर्ष हमारे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है।" उन्होंने कहा, "मैं व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं"।

Next Story