
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- धार की धरती से पीएम...
धार की धरती से पीएम मोदी ने सौगातों की लगाई झड़ी! कहा-देश की तिजोरी महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए है

धार, मध्य प्रदेश। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देश भर में पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे धन हस्तांतरित किया है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया, और 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और '8वां राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान भी लॉन्च किया। इस दौरान पीएम ने सभा को संबोधित किया। पीएम ने महिलाओं से कहा कि आपके उत्तम स्वास्थ्य से बढ़कर सरकारी खजाने की कीमत नहीं है। देश की तिजोरी महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए है। स्वास्थ्य पोषण अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा।
करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं
बता दें कि धार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं। धार की धरती हमेशा से पराक्रम की धरती रही है, प्रेरणा की धरती रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आप कितने भी दूर हों, मैं सब समझ लेता हूं, इस पर मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लोग हमेशा अनुशासन में रहते हैं। किसी भी तरह की तकलीफ में अपने आप को समायोजित कर लेते हैं।
इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था
पीएम मोदी ने कहा-आज 17 सितंबर को एतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदराबाद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।
ये नया भारत है ये किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं
पीएम ने आगे कहा कि अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है फिर एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है...ये किसी की परमाणु धमाके से डरता नहीं है... घर में घुस के मारता है। देश भारत माता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी बहनों और बेटियों के सिन्दूर मिटा दिए। हमने ऑपरेशन सिन्दूर किया और आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। हमारी बहादुर सेनाओं ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने एक और पाकिस्तानी आतंकवादी को रोते-रोते अपनी आपबीती सुनाते देखा। यह नया भारत है। यह किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता।