Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM मोदी ने त्रिनिदाद-टोबैगो में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ समय बिताया, प्रधानमंत्री कमला को कहा बिहार की बेटी

Aryan
4 July 2025 10:04 AM IST
PM मोदी ने त्रिनिदाद-टोबैगो में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ समय बिताया, प्रधानमंत्री कमला को कहा बिहार की बेटी
x
प्रधानमंत्री विदेशी दौरे पर हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ समय बिताया। पीएम ने कहा इस साल की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुंभ हुआ। मुझे यह गर्व हासिल है कि मैं महाकुंभ का पवित्र जल अपने साथ लाया हूं। मैं कमला जी से गुजारिश करता हूं कि वह सरयू नदी और महाकुंभ के इस पवित्र जल को यहां की गंगा धारा में अर्पित करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में गुरुवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को बिहार की बेटी कहा। इसके साथ ही पीएम ने उन्हें एक खास तोहफा दिया। यह तोहफा महाकुंभ के संगम और सरयू नदी का पवित्र जल और अयोध्या के राम मंदिर की खूबसूरत प्रतिकृति थी। पीएम मोदी ने पीएम कमला बिसेसर के बिहार से रिश्ते को याद किया और उनसे गुजारिश की कि वह महाकुंभ और सरयू नदी के पवित्र जल को त्रिनिदाद की गंगा धारा में अर्पित करें।

प्रधानमंत्री कमला बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे

पीएम मोदी ने कहा, "त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे। कमला जी खुद वहां का दौरा कर चुकी हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।" कमला परसाद-बिसेसर ने भी हिंदुस्तानी कौम के जलसे को संबोधित किया। वह इससे पहले 2012 में अपने पुरखों के गांव बिहार के बक्सर जिले के भेलूपुर गए थे, जो इतारही ब्लॉक में पड़ता है।


Next Story