Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर आपदा पर सीएम अब्दुल्ला से पीएम मोदी ने की बात! वैष्णो देवी हादसा में अब तक 34 मौतें, कई के दबे होने की आशंका

Shilpi Narayan
27 Aug 2025 4:43 PM IST
जम्मू-कश्मीर आपदा पर सीएम अब्दुल्ला से पीएम मोदी ने की बात! वैष्णो देवी हादसा में अब तक 34 मौतें, कई के दबे होने की आशंका
x

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आसमान से आफत बरस रहे हैं। वहीं लगातार कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है जबकि इस तबाही में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। उत्तर रेलवे ने बीते दिन कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी।

सीएम अब्दुल्ला से पीएम मोदी ने की बात

मिली जानकारी के अनुसार इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश में आई आपदा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की है। सीएम ने कहा कि मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने तवी नदी के किनारे जम्मू के उन हिस्सों का दौरा किया। जहां कल काफी नुकसान हुआ था। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता देने के उनके आश्वासन के लिए आभारी हूं।

इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी जल्द की जाएगी बहाल

वहीं इस घटना के बारे में डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज बारिश थमने की उम्मीद है। मौसम साफ हो सकता है। राजमार्गों को साफ करने और लोगों को राहत पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। आवासीय और व्यावसायिक ढांचों को और नुकसान पहुंचने की उम्मीद नहीं है। इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी भी जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। लोगों को जल निकायों से दूर रहने की सलाह दी गई है। थाथरी व अन्य जगहों पर टीमें तैनात की गई हैं।

स्कूल और कॉलेज कल बंद रहने की उम्मीद

वहीं डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि शाम तक राजमार्ग बहाल होने की उम्मीद है। राजमार्ग पर 4-5 जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। मरम्मत का काम जारी है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आधिकारिक तौर पर बादल फटने की घोषणा नहीं की है। स्कूल और कॉलेज कल बंद रहने की उम्मीद है। अंतिम निर्णय वरिष्ठ अधिकारी लेंगे।

Next Story