Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने की सुशीला कार्की से बातचीत, कहा- नेपाल की जनता के साथ है भारत

Aryan
18 Sept 2025 1:27 PM IST
पीएम मोदी ने की सुशीला कार्की से बातचीत, कहा- नेपाल की जनता के साथ है भारत
x
पीएम मोदी ने आश्वासन देते हुए कहा कि नेपाल में शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए चल रहे प्रयासों में भारत का निरंतर समर्थन रहेगा।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से एक सौहार्दपूर्ण बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में नेपाल में हुई दुखद घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की है। बता दें, भारत के पीएम ने सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई भी दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया आश्वासन

पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से संवेदनशील मुददों पर बात की, इसके साथ ही उन्होंने नेपाल में हुई घटना पर अपनी संवेदना प्रकट किया। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि नेपाल में शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए चल रहे प्रयासों में भारत का निरंतर समर्थन रहेगा।

पीएम ने सोशल मीडिया पर दी राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सुशीला कार्की एवं नेपाल की जनता को आगामी राष्ट्रीय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। यह बातचीत भारत-नेपाल के पारंपरिक संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। साथ ही, मैंने उन्हें और नेपाल की जनता को कल उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


Next Story