
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- PM MODI: आरजेडी और...
PM MODI: आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था...चंपारण की धरती से पीएम मोदी ने गिनाए विकास के ये-ये कार्य

मोतिहारी। पीएम मोदी आज बिहार के मोतिहारी पहुंचे। इस मौके पर पीएम ने बिहार को कई सौगातें दी। पीएम ने आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। पीएम ने इस दौरान राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि 2 दशक पहले बिहार हताशा में डूबा हुआ था। आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था। आप लोगों ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से रिहा किया।
केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है
बता दें कि पीएम ने कहा कि यह धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी। हमारा संकल्प है आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित भारत बनाना है। वहीं पीएम ने आगे कहा कि बिहार में इतनी तेजी से काम इसीलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है।
2 दशक पहले बिहार हताशा में डूबा हुआ था
हालांकि पीएम ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी तो 10 साल बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ के आस-पास मिले। यानी नीतिश सरकार से बदला ले रहे थे, बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में आप ने मुझे बिहार में सेवा करने का मौका दिया। एनडीए के पिछले 10 सालों में बिहार के विकास के लिए कांग्रेस के मुकाबले कई गुणा ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दिया है। पीएम ने आगे कहा कि 2 दशक पहले बिहार हताशा में डूबा हुआ था। उसकी के चलते आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है। पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास के तहत गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं।
बिहार में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रेल और सड़क से जुड़ी हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। इन से बिहार के कई लोगों को काफी सुविधा होगी। बिहार में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। कांग्रेस और आरजेडी गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं। लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर ये परिवार के बाहर से लोगों को सम्मान तक नहीं देते। हमें बिहार को इनकी बुरी नजर से बचा कर रखना ।
भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे। बिहार की इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था। आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है।
एनडीए सरकार का मिशन है हर पिछडे़ को प्राथमिकता
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब हम कहते हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए लगातार काम कर रहे हैं, तो यह हमारी नीति और निर्णयों में भी नजर आता है। एनडीए सरकार का मिशन है हर पिछडे़ को प्राथमिकता। दशकों तक हमारे देश में 110 जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था। हम ने इन जिलों को विकसित किया। दशकों तक हमारा ओबीसी समाज ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा था, यह करने का काम भी हमारी ही सरकार ने ही किया।