
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी आज देश की...
पीएम मोदी आज देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पीएम का कार्यक्रम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर हैं।17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का आज शुभारंभ होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा–गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर न केवल मालदा बल्कि झारखंड के साहिबगंज सहित आसपास के रेलखंडों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं पीएम के आगमन और उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर साहिबगंज में रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी और केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं।
अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती
दरअसल, साहिबगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की लगातार जांच की जा रही है। स्टेशन पर आने-जाने वाले प्रत्येक यात्री और उनके सामान की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय और स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वारों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
हावड़ा से कामाख्या के बीच शुरू होगी
स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि पीएम का कार्यक्रम मालदा में है, लेकिन सुरक्षा कारणों से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेल प्रशासन हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। अब तक वंदे भारत ट्रेनें केवल चेयर कार व्यवस्था में संचालित होती थीं, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहली बार स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। इस ट्रेन की नियमित सेवा 18 जनवरी से हावड़ा से कामाख्या के बीच शुरू होगी।
पीएम मोदी आज दोपहर पहुंचेंगे मालदा
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12:45 बजे मालदा पहुंचेंगे। इसके बाद वे मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री मालदा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।




