Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी आज आंध्र को देंगे 13,430 करोड़ की सौगात, श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में की पूजा-अर्चना

Anjali Tyagi
16 Oct 2025 12:43 PM IST
पीएम मोदी आज आंध्र को देंगे 13,430 करोड़ की सौगात, श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में की पूजा-अर्चना
x
हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसके लिए पीएम को आमंत्रित किया था।

अमरावती। पीएम नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान वह 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, पीएम कुरनूल में सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसके लिए पीएम को आमंत्रित किया था।

पीएम ने की पूजा-अर्चना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंद्याल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा और दर्शन किए। इस मौके पर उनके साथ आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहें।

शिवाजी स्पूर्ति केंद्र का भी करेंगे दौरा

इसके बाद वह शिवाजी स्पूर्ति केंद्र का दौरा करेंगे। यह एक स्मारक परिसर है। यहां चार कोनों पर प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी किलों के मॉडल बनाए गए हैं और केंद्र में एक ध्यान कक्ष है, जो शिवाजी महाराज की स्मृति को समर्पित है।

Next Story