Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM MODI 30 अक्टूबर को नोएडा एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, एयरपोर्ट परियोजना को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश

Shilpi Narayan
30 Sept 2025 12:41 PM IST
PM MODI 30 अक्टूबर को नोएडा एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, एयरपोर्ट परियोजना को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश
x

लखनऊ। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 24वीं बोर्ड बैठक लखनऊ में संपन्न हुई। जिसमें यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल को निदेशक मंडल में शामिल करते हुए कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति के साथ ही एयरपोर्ट परियोजना को तय समय में पूरा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति से अवगत कराया

बता दें कि बैठक में यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ राकेश कुमार सिंह और परियोजना के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया ने मुख्य सचिव को एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 तक एयरपोर्ट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बचे हुए कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। समय पर काम को पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल, मुख्य सचिव ने परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि एयरपोर्ट के उद्घाटन में कोई देरी न हो। अभी से अन्य शहरों से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे कि आने वाले समय में यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए किसी तरह की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

मुख्य सचिव संभालेंगे चेयरमैन पद की जिम्मेदारी

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के संचालन के लिए गठित नियाल कंपनी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अलावा राज्य सरकार की भी भागीदारी है। वहीं अब मुख्य सचिव इस कंपनी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि इस बैठक में राकेश कुमार सिंह और शैलेंद्र भाटिया ने मौके पर पहुंचकर भाग लिया जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Next Story