Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM: मोदी मोतिहारी से 4 अमृत भारत ट्रेनों को लॉन्च करेंगे, जानें किस -किस रूट पर चलेगी

Aryan
17 July 2025 4:50 PM IST
PM: मोदी मोतिहारी से 4 अमृत भारत ट्रेनों को लॉन्च करेंगे, जानें किस -किस रूट पर चलेगी
x
राजनीति के अलावा विकास के मुद्दे पर चर्चा होगी

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इस बार मोदी का दौरा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में होने वाला है। सभा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे

इस बार पीएम का दौरा बिहार के पूर्वी चंपारण जिला स्थित मोतिहारी शहर में है। 18 जुलाई को होने वाली इस सभा में राजनीति के अलावा विकास के मुद्दे पर चर्चा होगी। बता दें, प्रधानमंत्री 18 जुलाई को यहां चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो बिहार को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी। इसके अलावा पीएम मोदी राज्य को नई विकास योजनाओं की 7000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सौगात में देने वाले हैं।

लॉन्च होने वाली ट्रेनों के नाम

लॉन्च होने वाली चार ट्रेनोंमें शामिल हैं

नंबर 1. राजेंद्र नगर (पटना) - नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस। ये ट्रेन रोज सुबह 11.45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी और अगली सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके स्टॉपेज दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होंगे।

नंबर 2. भागलपुर - गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस, जो कि एक साप्ताहिक ट्रेन होगी। यह हफ्ते में एक दिन चलेगी। ये ट्रेन गया, डेहरी-ऑन-सोन, वाराणसी, अयोध्या धाम में मुख्य रूप से रूकेगी।

नंबर 3. दरभंगा - गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस है, ट्रेन अपने रूट के मुख्य स्टेशनों परजैसे सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर आदि में रुकेगी।

नंबर 4. ट्रेन बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) अमृत भारत एक्सप्रेस है।


Next Story