Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी कल फिर बिहार वासियों को करेंगे गदगद! 62,000 करोड़ की परियोजनाएं करेंगे लांच, जानें बिहार को क्या क्या मिलेगा

Aryan
3 Oct 2025 4:33 PM IST
पीएम मोदी कल फिर बिहार वासियों को करेंगे गदगद! 62,000 करोड़ की परियोजनाएं करेंगे लांच, जानें बिहार को क्या क्या मिलेगा
x
एक ऐतिहासिक पहल होगा जिसमें शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह एक ऐतिहासिक पहल होगा जिसमें शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस मौके पर चौथा राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।

पीएम-सेतु: आईटीआई का होगा उदघाटन

PM SETU योजना का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। जिसमें 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से पूरे देश में 1,000 सरकारी आईटीआई का प्रशिक्षण संस्थानों को अपडेट किया जाएगा। यह योजना हब-एंड-स्पोक मॉडल बेस्ड है। जिसमें 200 हब और 800 स्पोक आईटीआई भी शामिल हैं। प्रत्येक हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिसमें आधुनिक बुनियादी ढांचा, डिजिटल लर्निंग सिस्टम और इनक्यूबेशन सुविधाएं दी जाएंगी।

पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को किया जाएगा अपडेट

बता दें कि बाजार की मांग के हिसाब से कौशल प्रशिक्षण सुनिश्चित होगा। पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर खास ध्यान दिया जाएगा। यह योजना विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के वैश्विक सह-वित्तपोषण के साथ भारत के आईटीआई पारिस्थितिकी तंत्र का नया ढांचा तैयार करेगी।

बिहार में शिक्षा-कौशल क्रांति परियोजना

बिहार के युवाओं के लिए कई परिवर्तनकारी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत हर साल 5 लाख स्नातकों को दो साल तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को फिर से डिजाइन किया गया है, जो 4 लाख रुपये तक के ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करेगी।

बता दें कि अब तक 3.92 लाख से अधिक छात्रों को इस योजना के तहत 7,880 करोड़ रुपये के ऋण मिले हैं। इसके साथ ही 18 से 45 साल के आयु के लोगों के लिए बिहार युवा आयोग का उद्घाटन होगा। जिससे युवाओं को सही दिशा मिलेगी।

कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय खुलेगा

प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिसमें उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई होगी। यह विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला होगा।

चार विश्वविद्यालयों का नवीनीकरण किया जाएगा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पीएम के द्वारा बिहार के चार विश्वविद्यालयों– पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय (पटना)– में 160 करोड़ रुपये की लागत से नए शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इन परियोजनाओं से 27,000 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही, एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस का उद्घाटन होगा।

व्यावसायिक कौशल लैब और नियुक्तिया की जाएंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल लैब का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र और 25 लाख कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।


Next Story