Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएंगे...25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के बाद सरकार पर ओवैसी का तंज

Shilpi Narayan
7 Aug 2025 1:17 PM IST
पीएम मोदी 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएंगे...25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के बाद सरकार पर ओवैसी का तंज
x
ट्रंप ने भारत पर 25% का और टैरिफ लगा दिया है, जिससे यह 50% हो गया है, क्योंकि हम रूस से तेल खरीदते हैं

नई दिल्ली। अमेरिका की तरफ से 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के बाद केंद्र सरकार पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला किया है।

पीएम मोदी को इसकी परवाह क्यों?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 25% का और टैरिफ लगा दिया है, जिससे यह 50% हो गया है, क्योंकि हम रूस से तेल खरीदते हैं। यह कूटनीति नहीं, बल्कि उस मूर्ख की धौंस है जो साफ तौर पर नहीं समझता कि वैश्विक व्यापार कैसे काम करता है। ये टैरिफ भारतीय निर्यातकों, एमएसएमई और निर्माताओं को नुकसान पहुंचाएंगे। यह आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित करेगा, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को रोकेगा और नौकरियों पर भारी असर डालेगा। लेकिन पीएम मोदी को इसकी परवाह क्यों?

ट्रंप गैर-जैविक प्रधानमंत्री से डरे हुए हैं

वहीं उन्होंने आगे कहा कि अब वे भाजपाई बाहुबली कहां हैं? पिछली बार मैंने पूछा था कि क्या मोदी जी अपना 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप 50% पर ही रुक गए। शायद वे हमारे गैर-जैविक प्रधानमंत्री से डरे हुए हैं? क्या अपनी रणनीतिक स्वायत्तता को बेचना आपके दोस्तों के अरबपतियों के खजाने भरने के लायक था?

Next Story