
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सातवीं बार पीएम मोदी...
सातवीं बार पीएम मोदी करेंगे आज बिहार दौरा, पूर्णिया एयरपोर्ट समेत इतने करोड़ की देंगे सौगात

पटना। बिहार में चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें बार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। आज पीएम मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे जहां वह राज्य को 36000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
36000 करोड़ रुपए की सौगात
पीएम मोदी आज पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन समेत 36000 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
तीन नई ट्रेन को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
बता दें कि पीएम मोदी तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। जिनमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा छेहरटा (अमृतसर ) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस। इसके अलावा विक्रमशिला- कटरिया रेललाइन का शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत 2,170 करोड़ रुपये है। अररिया- गलगलिया नई रेललाइन (111 किमी ) का उद्घाटन भी किया जाएगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से न लेकर केवल पूर्णिया बल्कि कटिहार, अररिया, किशनगंज समेत आसपास के कई जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट पर 4000 वर्ग मीटर में फैले इस आधुनिक टर्मिनल को 40 वर्षों तक यात्री वृद्धि को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा। साथ ही यह एयरपोर्ट कोलकाता के बाद पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है।