Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी कल राजस्थान दौरे पर जाएंगे, जानें हजारों करोड़ का क्या-क्या देंगे सौगात, करणी माता मंदिर में होगी शक्ति पूजा

Shilpi Narayan
21 May 2025 7:27 PM IST
पीएम मोदी कल राजस्थान दौरे पर जाएंगे, जानें हजारों करोड़ का क्या-क्या देंगे सौगात, करणी माता मंदिर में होगी शक्ति पूजा
x
पीएम मोदी देश को 103 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे

नई दिल्ली। पीएम मोदी कल राजस्थान दौरे पर जाएंगे। वहीं पीएम यहां 11 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और यहां शक्ति पूजा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी देश को 103 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात देंगे। पीएम मोदी बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1100 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है।

7 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन होगा

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी देश के कई रूटों पर किए गए रेल लाइन विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम राजस्थान में 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखी जाएगी और 4850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 7 सड़क परियोजनाओं को का उद्घाटन होगा।

जल परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी बीकानेर और नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा इस दौरान पीएम जल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, वहीं कई जिलों में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करने वाले हैं।

Next Story