Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रेरणा स्थल पर PM मोदी का संबोधन, बोले- हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार को तोड़ा

Anjali Tyagi
25 Dec 2025 4:02 PM IST
प्रेरणा स्थल पर PM मोदी का संबोधन, बोले-  हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार को तोड़ा
x

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का लोकार्पण किया। बता दें कि पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद पीएम ने सभी को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा हुआ है। लखनऊ की भूमि नई प्रेरणा की साक्षी बनी है।

क्या बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा आज लखनऊ की धरती एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। मैं देश और विश्व को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत में लाखों ईसाई परिवार आज यह त्योहार मना रहे हैं। हम सभी कामना करते हैं कि क्रिसमस की भावना सभी के जीवन में खुशियां लाए। 25 दिसंबर को देश के दो महान व्यक्तित्वों - भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती का शुभ अवसर भी आता है। इन दोनों महान पुरुषों ने भारत की पहचान, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अमिट छाप छोड़ी। 25 दिसंबर महाराजा बिजली पासी की जयंती भी है। यह भी एक संयोग है कि स्वयं अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया था। इस शुभ दिन पर, मैं मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पीएम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कुछ देर पहले मुझे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय प्रेरणा का यह केंद्र उस दूरदृष्टि का प्रतीक है जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा के पथ पर अग्रसर किया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाएं उतनी ही भव्य हैं जितनी कि उनसे मिलने वाली प्रेरणा। राष्ट्रीय प्रेरणा का यह स्थल हमें यह संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर प्रयास, हर कोशिश राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होनी चाहिए। सभी के सामूहिक प्रयासों से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को प्रेरणा के इस आधुनिक स्थल के लिए बधाई देता हूं।

हमारी सरकार को अनुच्छेद 370 की दीवार को ध्वस्त करने का अवसर मिला- पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिस भूमि पर यह प्रेरणा स्थल बनाया गया है, उस पर दशकों से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में कचरे के ढेर लगे हुए थे। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। मैं इस परियोजना से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों और मुख्यमंत्री योगी जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही भारत में दो संविधानों, दो झंडों और दो राष्ट्राध्यक्षों की व्यवस्था को अस्वीकार किया था। स्वतंत्रता के बाद भी जम्मू-कश्मीर में यह व्यवस्था भारत की अखंडता के लिए एक बड़ी चुनौती थी। भाजपा को गर्व है कि हमारी सरकार को अनुच्छेद 370 की दीवार को ध्वस्त करने का अवसर मिला।

उत्तर प्रदेश में 'एक जिला, एक उत्पाद' का इतना बड़ा अभियान चल रहा- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में निर्मित उत्पाद विश्व के कोने-कोने तक पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ही 'एक जिला, एक उत्पाद' का इतना बड़ा अभियान चल रहा है। लघु उद्योगों और छोटी इकाइयों की क्षमता बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में एक विशाल रक्षा गलियारा बनाया जा रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल, जिसकी शक्ति का विश्व ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अनुभव किया, अब लखनऊ में निर्मित हो रही है। वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश का रक्षा गलियारा रक्षा विनिर्माण के लिए विश्व स्तर पर जाना जाएगा। दशकों पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था अंत्योदय (अंतिम व्यक्ति का उत्थान)। उनका मानना ​​था कि भारत की प्रगति का माप अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के चेहरे की मुस्कान से होगा। मोदी ने दीनदयाल जी के सपने को अपना संकल्प बना लिया है।

क्या बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम चंद्र भगवान और भारत माता के जयकारों के सीएम योगी ने अपना अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने पीएम का अभिनंदन किया। सीएम ने यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति योगादानों को याद किया। सीएम ने कहा कि हम सबकी प्रेरणा के रूप में ये राष्ट्र नायक हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कहा था कि अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा की बात कही थी। अब वही होते हुए देख रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देकर इस सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है। यह शहर अपने देश की विभूतियों को उनका गौरव और सम्मान देता है।

Next Story