Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BMC चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- जनता ने विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से किया खंडन

Shilpi Narayan
16 Jan 2026 9:57 PM IST
BMC चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- जनता ने विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से किया खंडन
x

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में BMC सहित 29 नगर महापालिका के चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला है। वहीं इस एतिहासिक जीत पर पीएम मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। वहीं पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुझे उन सभी एनडीए कार्यकर्ताओं पर गर्व है जिन्होंने महाराष्ट्र में जनता के बीच अथक परिश्रम किया।

गठबंधन के शानदार कामों के बारे में जनता को बताया

पीएम ने कहा कि हमारे गठबंधन के शानदार कामों के बारे में जनता को बताया। साथ ही आने वाले समय के लिए हमारी योजनाओं के बारे में बताया और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से खंडन किया। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। पीएम मोदी ने कहा कि धन्यवाद महाराष्ट्र। राज्य की ऊर्जावान जनता ने एनडीए के सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है।

जनता के साथ एनडीए का संबंध हुआ गहरा

हालांकि पीएम मोदी ने आगे कहा कि अलग-अलग नगर निगम चुनावों के परिणाम दर्शाते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ एनडीए का संबंध और भी गहरा हुआ है। विकास को लेकर हमारा कार्य-प्रणाली और दृष्टिकोण जनता को पसंद आया है। महाराष्ट्र भर की जनता के प्रति मेरी कृतज्ञता। यह वोट विकास को गति देने और राज्य की गौरवशाली संस्कृति का जश्न मनाने का प्रतीक है।

ठाकरे ब्रदर्स को बड़ा लगा झटका

बीएमसी के चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का दबदबा देखने को मिला है। नतीजों में महायुति गठबंधन ने बड़ी बढ़त हासिल की। हालांकि, इन चुनावों में 'ठाकरे ब्रदर्स' (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना-यूबीटी और मनसे गठबंधन अधिकतर सीटों पर पिछड़ गया। नतीजों के आने की शुरुआत हुई और साफ हो गया कि मुंबई का 'किंग' बीजेपी-शिवसेना है।

Next Story