
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अमेरिकी टैरिफ विवाद को...
अमेरिकी टैरिफ विवाद को लेकर आज शाम PM मोदी की अहम बैठक, 7 केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल

नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ विवाद को लेकर आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप इकोनॉमिक बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता करने वाले हैं। मोदी ट्रंप के द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ के बीच अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालात को देखते हुए आर्थिक सलाहकार परिषद से विचार-विमर्श करेंगे।
लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होगी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने वाली इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही सात केंद्रीय मंत्री भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। ये बैठक खास मानी जा रही है क्योंकि चीनी विदेश मंत्री वांग यी की आज से दो दिवसीय भारत यात्रा शुरू हो रही है। इसलिए ये बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर की रूस यात्रा से कुछ दिन पहले की जा रही है। भारत अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों के बीच बढ़ती बीजिंग और मॉस्को के संबंधों की अनिश्चितता को लेकर मॉस्को के साथ संबंधों को बढ़ाना चाहता है।
भारत पर अमेरिकी टैरिफ
यह आगामी बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत द्वारा अमेरिका को निर्यात की जाने वाली सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीद की वजह से 27 अगस्त से इस टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने की योजना के बाद की जा रही है। इस टैरिफ से कपड़े ,गहने, एवं जूते अमेरिकी डॉलर के भारतीय निर्यात से प्रभावित होने की संभावना है। पहले यह बैठक 25 से 29 अगस्त तक होने वाली थी। अमेरिका नई दिल्ली पर कृषि एवं डेयरी जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों को खोलने का भी दबाव दे रहा है।