
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आरा में पीएम मोदी की...
आरा में पीएम मोदी की हुंकार! कहा- विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार ...

आरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को आरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र सिंह कुशवाहा ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने पीएम के स्वागत में जमकर नारेबाजी की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती को मैं प्रमाण करता हूं। आप इतनी संख्या में एनडीए के प्रतिनिधियों को आशीर्वाद देने आए हैं, इसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है। मैं जब विकसित बिहार की बात करता हूं कि बिहार का औद्योगिक विकास। बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिल सके। मैं आरा के इस मंच से कह रहा हूं कि आपका सपना हमारा संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं आज आपका साथ मांगने आया हूं।
एनडीए को मिलेगा भारी बहुमत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार एनडीए भारी बहुमत से जीतने जा रहा है और जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। आपका यह उत्साह बता रहा है कि फिर एक बार एनडीए की सरकार आएगी। इसलिए आप छह नवंबर को एनडीए सरकार को वोट करें। एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है। दूसरी तरफ जंगलराज वालों ने अपने घोषणा पत्र को भी झूठ, छल-कपट और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है।
पब्लिक सब जानती है
पीएम ने कहा कि जनता से ऊपर कोई नहीं है। यह पब्लिक है सब जानती है। एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की पढ़ाई, परिवार की दवाई, नौजवानों की कमाई और किसानों की सिंचाई पर सबसे अधिक बल दिया है। इसके साथ ही बहन- बेटियों के लिए अनेक मजबूत प्रावधान किए गए हैं।




