Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान! तिरुवनंतपुरम अब पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा, वाम दल और कांग्रेस पर यह कहकर साधा निशाना

Shilpi Narayan
23 Jan 2026 4:11 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान! तिरुवनंतपुरम अब पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा, वाम दल और कांग्रेस पर यह कहकर साधा निशाना
x

तिरुवनंतपुरम। पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुर नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की ओर से दशकों से की जा रही उपेक्षा के अंत और विकास व सुशासन के नए युग की शुरुआत का संकेत है। प्रधानमंत्री ने दोनों पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

बुनियादी समस्याएं जस की तस

तिरुवनंतपुरम में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ ने अलग-अलग तरीकों से केरल को भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और तुष्टिकरण की राजनीति के दुष्चक्र में धकेल दिया है। भले ही उनके झंडे और प्रतीक अलग हों, लेकिन उनकी राजनीति और एजेंडा लगभग एक जैसे हैं- बेलगाम भ्रष्टाचार, जवाबदेही की कमी और विभाजनकारी सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना। दोनों दल जानते हैं कि हर पांच साल में उन्हें शासन का मौका मिलता है। लेकिन बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम अब पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा। उन्होंने कहा कि इस शहर के लोगों से मैं कहता हूं-विश्वास रखें।

वाम दल और कांग्रेस जनता की जरूरतों को पूरा करने में नाकाम

तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर बनेगा। इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल करने के लिए मैं पूरा समर्थन दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि दशकों तक एलडीएफ और यूडीएफ ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की और शहर को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा। वाम दल और कांग्रेस जनता की जरूरतों को पूरा करने में लगातार नाकाम रहे हैं। लेकिन हमारी टीम भाजपा ने विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इस शहर के लोगों से मैं कहना चाहता हूं- भरोसा रखें, जिसका इतंजार लंबे समय से था, अब वह बदलाव आने वाला है।

तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत की तुलना अहमदाबाद से क्यों की?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत सुशासन की जीत है और विकसित केरल के संकल्प की जीत है। मोदी ने कहा कि जैसे गुजरात में एक शहर से शुरुआत हुई, वैसे ही केरल में भी भाजपा की नई राजनीतिक यात्रा एक शहर से शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री ने इसे एलडीएफ और यूडीएफ के भ्रष्टाचार से केरल को मुक्त कराने की प्रतिबद्धता की जीत बताया। पीएम मोदी ने केरल में भाजपा की शुरुआत की तुलना गुजरात में पार्टी के शुरुआती सफर से की। उन्होंने कहा कि 1987 से पहले गुजरात में भाजपा एक छोटी पार्टी थी और उसी साल पहली बार अहमदाबाद नगर निगम चुनाव जीता गया था।

Next Story