
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम नरेंद्र मोदी...
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे कोलकाता एयरपोर्ट, चॉपर से नदिया के ताहेरपुर होंगे रवाना, करोड़ों की परियोजनाओं का रखेंगे आधारशिला

कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का बंगाल दौरा ये काफी खास होने वाला है। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी नादिया जिले के राणाघाट में लगभग 3200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बरजागुली-कृष्णनगर खंड के चार लेन के निर्माण का उद्घाटन करेंगे।
पर्यटन के विकास को गति प्रदान करेंगी
दरअसल, राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात-बरजागुली खंड के चार लेन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र का काम करेंगी। इन परियोजनाओं से यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही तेज और सुगम हो जाएगी। ये परियोजनाएं क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा देंगी और पूरे क्षेत्र में पर्यटन के विकास को गति प्रदान करेंगी।
SIR को लेकर ममता बनर्जी पर साध सकते हैं निशाना
पीएम मोदी के नदिया दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। नदिया जिले के ताहेरपुर में मंच के बाहर हजारों लोग इकट्ठे हुए हैं। पीएम मोदी आज SIR के मुद्दे पर ममता बनर्जी पर निशाना साध सकते हैं। कई सारे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए पहुंचे हैं।




