
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम नरेंद्र मोदी...
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे उडुपी , कर रहे रोड शो, लक्ष कंठ गीता पाठ, कनक कवच दान और सुवर्ण मंडप का करेंगे उद्घाटन

उडुपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उडुपी के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मठ पहुंचे। यहां पीएम मोदी का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस मौके पर बता दें कि पीएम प्रसिद्ध ‘लक्ष कंठ गीता पारायण’ (एक लाख लोगों द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता का सामूहिक पाठ) कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। जहां वे श्री कृष्ण मठ में लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुवर्ण तीर्थ मंडप और कनक कवच का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे गोवा जाकर श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष समारोह में 77 फीट राम मूर्ति का अनावरण करेंगे।
श्री कृष्ण मठ में लक्ष कंठ गीता पारायण प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा
बता दें कि पीएम मोदी श्री कृष्ण मठ में लक्ष कंठ गीता पारायण प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। यह 100,000 लोगों का एक भक्ति कार्यक्रम है, जिसमें स्टूडेंट्स, साधु, विद्वान और अलग-अलग तरह के लोग शामिल होंगे. ये सभी एक साथ श्रीमद् भगवद गीता का पाठ करेंगे।




