Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम स्टारमर से की मुलाकात, ट्रंप की टैरिफ वार के बीच यह यात्रा कई मायनों में खास, जानें किन मुद्दों पर होगी बात

Shilpi Narayan
9 Oct 2025 11:11 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम स्टारमर से की मुलाकात, ट्रंप की टैरिफ वार के बीच यह यात्रा कई मायनों में खास, जानें किन मुद्दों पर होगी बात
x

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की। पदभार ग्रहण करने के बाद यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर की पहली भारत यात्रा है। वहीं मुंबई में दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। दरअसल, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई में आयोजित सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी भाग लेंगे।

भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत साझेदारी की उम्मीद

उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में अस्थिरता का माहौल है। इस वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत साझेदारी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

पीएम मोदी और कीर स्टार्मर द्विपक्षीय वार्ता का फोकस

बता दें कि पीएम मोदी और कीर स्टार्मर द्विपक्षीय वार्ता का फोकस भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर होगा। जिसे एफटीए के रूप में जाना जाता है। जो ब्रिटेन की संसद द्वारा अनुमोदित होने के बाद 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं पर टैरिफ हटा देने की उम्मीद है। इस यात्रा में स्टार्मर और मोदी दोनों मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में मुख्य भाषण देंगे। पिछले वर्ष संपन्न भारत-यूके प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल (टीएसआई) पर भी बातचीत होगी। इसका उद्देश्य दूरसंचार, एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, जैव प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण खनिजों जैसी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है।

ब्रिटेन की आव्रजन नीतियां सख्त रहेंगी

भारत की यात्रा शुरू करने से पहले पीएम स्टार्मर ने किसी भी तरह के वीजा समझौते से इनकार करते हुए कहा कि यह योजना का हिस्सा नहीं है। यह यात्रा उस मुक्त व्यापार समझौते का लाभ उठाने के लिए है, जिस पर हम पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं। व्यवसायों को इस समझौते से लाभ हो रहा है। वीजा मुद्दा नहीं है। ब्रिटेन की आव्रजन नीतियां सख्त रहेंगी। कीर स्टार्मर और पीएम मोदी मुंबई में आयोजित हो रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल हो सकते हैं। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के मंच से दोनों नेता दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और अनुभवियों के साथ बातचीत करेंगे।

Next Story