Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

PM नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर, नेशनल मरीन हेरिटेज काम्प्लेक्स की प्रगति का लेंगे जायजा

Aryan
20 Sept 2025 9:34 AM IST
PM नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर, नेशनल मरीन हेरिटेज काम्प्लेक्स की प्रगति का लेंगे जायजा
x
परियोजना से धोरडो के 81 आवासीय घरों के लिए 177 किलोवाट की सोलर रूफटॉप क्षमता मिलेगी

भावनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नेशनल मरीन हेरिटेज काम्प्लेक्स की प्रगति का जायजा लेंगे। करीब 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गुजरात में ऊर्जा, स्वास्थ्य, राजमार्ग और शहरी परिवहन से जुड़ी 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (एनएमएचसी) की प्रगति का जायजा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात के लोथल में बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (एनएमएचसी) की प्रगति का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। यहां वे 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा होगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई समझौते भी होंगे। धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करने से पहले वह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। करीब

375 एकड़ में फैला है कॉम्प्लेक्स

करीब 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह कॉम्प्लेक्स 375 एकड़ में फैला है। इसमें दुनिया का सबसे ऊंचा लाइटहाउस म्यूजियम (77 मीटर), 14 गैलरी, तटीय राज्यों का पवेलियन, चार थीम पार्क और एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट होगा। साथ ही 100 कमरों वाला टेंट सिटी और रिसॉर्ट, ई-कार सुविधा और 500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पार्किंग भी होगी।

7,870 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री परियोजनाओं की नींव रखेंगे

करीब 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन, कोलकाता पोर्ट पर नए कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला, पारादीप पोर्ट पर कार्गो हैंडलिंग सिस्टम, कांडला के दीनदयाल पोर्ट में टुना टेकड़ा मल्टी-कार्गो टर्मिनल का विकास शामिल है। इसके अलावा एन्नोर, चेन्नई और कार निकोबार में भी कई नई सुविधाओं का शुभारंभ होगा। इसमें ऊर्जा क्षेत्र की एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल (चारा पोर्ट), गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में नए प्रोजेक्ट, पीएम-कुसुम योजना के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर का उद्घाटन शामिल है। भावनगर में आयोजित 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के चौथे सौर गांव कच्छ का धोरडो का लोकार्पण करेंगे। मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत धोरडो गांव में 100 फीसदी आवासीय विद्युत कनेक्शनों का सोलराइजेशन किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से धोरडो के 81 आवासीय घरों के लिए 177 किलोवाट की सोलर रूफटॉप क्षमता मिलेगी।

Next Story