Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के दौरे पर होंगे, करीब 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Aryan
31 July 2025 5:54 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के दौरे पर होंगे, करीब 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
x
करीब 10:00 बजे वह वाराणसी पहुंचेंगे, उसके बाद 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वो सेवापुरी के कालिका धाम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान जनपद को 2200 करोड़ रुपये के 52 विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी जाएगी। वाराणसी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां का ध्यान रखा जा रहा है।

वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया

वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 2 अगस्त को पहुंचेगे। इस दौरान वो वाराणसी के सेवापुरी स्थित कालिका धाम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 10:00 बजे वह वाराणसी पहुंचेंगे, उसके बाद 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे

पीएम मोदी 2 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे

जानकारी के मुताबिक, सभी परियोजनाएं लगभग 22 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे तक रहेंगे। इसी कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की धनराशि भी किसानों को जारी की जाएगी। यहां से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से होते हुए अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।

लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना

प्रधानमंत्री वाराणसी में 2 अगस्त को जिस विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, उस जनसभा में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए वॉटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं।

जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है

वाराणसी के जनप्रतिनिधियों की तरफ से भी जनसंपर्क अभियान चला करके लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में पहुंचने की अपील की जा रही है।


Next Story