Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम ने कैबिनेट बैठक में कहा- हम सबके लिए गर्व का दिन,कल सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक

Varta24 Desk
7 May 2025 1:22 PM IST
पीएम ने कैबिनेट बैठक में कहा- हम सबके लिए गर्व का दिन,कल सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक
x
अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुला लें।



नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी कहा पहला बयान सामने आया है। पीएम ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि हम सबके लिए गर्व का दिन है। पूरी कैबिनेट ने भारत की एयर स्ट्राइक की तारीफ की है। वहीं कल 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करने वाले हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की

पीएम मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की है। वहीं पीएम मोदी सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (CSC) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं।

अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को दिया निर्देश

गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुला लें। वहीं गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

बंकरों को तैयार रखने को कहा

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आपात स्थिति में नागरिक आबादी के आश्रय के लिए बंकरों को तैयार रखने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुखों को अपने उन कर्मियों को वापस बुलाने का निर्देश दिया जो छुट्टी पर हैं। शाह ने देश में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने और कड़ी निगरानी रखने को कहा है।

Next Story