
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तालिबान के आगे...
तालिबान के आगे गिड़गिड़ाये पीएम शहबाज शरीफ, स्थायी संघर्ष विराम पर बातचीत को तैयार, हमले के पीछे भारत का हाथ?

नई दिल्ली। तालिबान ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। इन दिनों प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालत काफी पेचीदा है। पाकिस्तान भारत के सामने झूठी अकड़ दिखाने की कोशिश कर रहा रहा है। वहीं, अब अफगानिस्तान के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहा है। शहबाज शरीफ तालिबान के किए गए हमलों के बाद अब बातचीत करना चाहते हैं। बता दें कि उन्होंने आज यानी शुक्रवार को कहा कि पाक पर हमला करवाने में भारत का हाथ है।
पाकिस्तान तालिबान शासन के साथ बातचीत को तैयार
जानकारी के मुताबिक, पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान तालिबान शासन के साथ उचित शर्तों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। फिलहाल दोनों देशों ने 2 दिनों के लिए सीजफायर पर आपसी सहमति जताई है। शहबाज ने आज शुक्रवारको पाक-अफगान सीमा तनाव पर हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब तालिबान शासन के साथ स्थायी संघर्ष विराम करना है।
भारत को ठहराया अटैक के लिए दोषी
पीएम शहबाज अफगानिस्तान द्वारा पाक पर अटैक करने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि तालिबान शासन ने भारत के कहने पर पाकिस्तान पर हमले किए हैं। ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि पाकिस्तान पर हमला तब हुआ, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत दौरे पर आए। शहबाज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है। पाक ने अपने विदेश मंत्री इशाक डार एवं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को काबुल भेजा है।
तालिबान ने दिया तगड़ा जवाब
पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान ने उसे तगड़ा जवाब दिया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जो कि काफी चर्चित रही। तालिबान के लड़ाकू पाक सैनिक की पैंट को बंदूक पर लटका कर जश्न मनाते दिख रहे थे। वे अपनी जीत का जश्न मना रहे थे।