Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का पहला बिहार दौरा! हजारों करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात, जानें पीएम के दौरे में क्या होगा खास

Varta24 Desk
15 May 2025 2:35 PM IST

पटना। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 30 मई को पटना और रोहतास जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रोहतास के बिक्रमगंज जाएंगे। यहां पहले नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजक्ट समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे।

पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम

इसके बाद पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम होगा। इससे पहले दो बार पीएम मोदी बिहार आ चुके हैं। 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने आए थे। इसके बाद 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके पर 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया था।

सासाराम फोर लेन सड़क का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी 30 मई को बिहार में कई योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पटना सासाराम फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही औरंगाबाद के नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

पटेल कॉलेज फिर गोडारी में स्थल किया निरीक्षण

बता दें कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जदयू अध्यक्ष संजय कुमार झा हवाई मार्ग से बिक्रमगंज पहुंचे। जहां भाजपा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित एनडीए समर्थकों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। हेलीपैड स्थल पर ही समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका फूल माला से स्वागत किया। जिसके बाद दोनों सड़क मार्ग से स्थल निरीक्षण के लिए निकल पड़े। पीएम के कार्यक्रम के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पहले घोसियां स्थित पटेल कॉलेज फिर गोडारी में स्थल निरीक्षण किया।

Next Story